बिहार: पटना में दोस्तो ने जन्म दिन में बुलाकर किया मर्डर, केक खाते समय ईंट पत्थर से सिर कूचने के बाद रेत दिया गला

पटना के चौक पुलिस स्टेशन एरिया में मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम के अंदर रविवार रात तीन दोस्तों ने जन्‍‍‍‍‍‍मदिन में बुलाकर नीरज उर्फ लल्लू (16) की गला रेतकर मर्डर कर दी। पुलिस ने घटना का 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक शातिर क्रिमिनल प्रकाश कुमार भी है। 

बिहार: पटना में दोस्तो ने जन्म दिन में बुलाकर किया मर्डर, केक खाते समय ईंट पत्थर से सिर कूचने के बाद रेत दिया गला

पटना। राजधानी पटना के चौक पुलिस स्टेशन एरिया में मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम के अंदर रविवार रात तीन दोस्तों ने जन्‍‍‍‍‍‍मदिन में बुलाकर नीरज उर्फ लल्लू (16) की गला रेतकर मर्डर कर दी। इस दौरान दोस्त की जान बचाने का प्रयास कर रहे सोनू पर भी हमला किया गया। लेकिन उसने शोर मचाते हुए भागकर जान बचाई। पुलिस ने घटना का 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक शातिर क्रिमिनल प्रकाश कुमार भी है। 
प्रकाश कुमार नामक वह युवक राजधानी में 15 मई 2018 को बेऊर जेल से कैदियों को कोर्ट ले जाने वाहन में बम ब्लास्ट का आरोपित रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टाया प्रेम प्रसंग या आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है। 

नीरज पर बेरहमी से टूट पड़े तीनों दोस्त

केशव राय गली में रहनेवाले सुशील कुमार ने चौक पुलिस को बताया कि उनका पुत्र नीरज कुमार उर्फ लल्लू तथा उसके मित्र सोनू राज को दोस्त राजा मल्लिक उर्फ सन्नी डोम ने मंगल तालाब के पास बर्थ डे पर बुलाया था। बर्थ डे का केक काटने के बाद जब नीरज और सोनू केक खा रहे थे उसी समय मिरचाई गली निवासी करण कुमार ने ईंट से नीरज के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद राजा मल्लिक उर्फ सन्नी डोम ने बेसिन उठाकर नीरज के सिर पर मार दिया। इसके बाद बेसिन के टुकड़े से नीरज के सिर, गर्दन और सीना पर हमला किया। इसी बीच सोनू ने जब नीरज को बचाने का प्रयास किया तो तीनों दोस्तों राजा मल्लिक उर्फ सन्नी डोम, प्रकाश कुमार तथा करण कुमार ने उसपर भी ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। तीनों दोस्त बोले कि इसकों भी मार दो नहीं तो सबूत दे देगा। लेकिन सोनू उनके चंगुल से निकलकर भागने में सफल रहा। 

एक दोस्त के शोर मचाने पर पहुंची पुलिस

सोनू के शोर मचाने पर आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। मनोज कमलिया स्टेडियम में नाबालिग का बॉडी पड़ा था।  उसके गर्दन से ऊपरी भाग में एक दर्जन स्थानों पर गंभीर जख्म के निशान हैं। अपर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि तेज हथियार से काटकर युवक की मर्डर की गई है। शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मर्डर केस में शामिल प्रकाश कुमार, करण कुमार तथा राजा मल्लिक उर्फ सन्नी डोम को सोमवार की सुबह अरेस्ट कर लिया। तीनों ने बताया कि नीरज उर्फ लल्लू शराब बेचने का काम करता था। मर्डर करनेवाले तीन दोस्तों में एक प्रकाश कुमार राजधानी में 15 मई 2018 को बेऊर जेल से कैदियों को कोर्ट ले जाने वाहन में बम ब्लास्ट का आरोपित रहा है।