ऐश्वर्या व अराध्या भी पॉजिटिव, जया बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, अनुपम खेर की मां, भाई व भाभी संक्रमित

अमिताभ बच्च्न व अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या बच्चन (अभिषेक की बेटी) कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ऐश्वर्या व अराध्या भी पॉजिटिव,  जया बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, अनुपम खेर की मां, भाई व भाभी संक्रमित


नई दिल्ली। अमिताभ बच्च्न व अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या बच्चन (अभिषेक की बेटी) कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जया बच्चन की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। बॉलीवुड के शहंशाह अमताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन और अराध्या बच्चन को भी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 

अनुपम खेर ने मां व भाई के संक्रमित होने की दी जानकारी

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की मां दुलारी कोरोना वायरस संक्रमित पायी गयी है। अनुपम ने ख़ुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है कि उनकी मां का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पीटल में एडमिट करवाया गया है। अनुपम ने वीडियो में कहा कि मेरी मां जिन्हें आप सब दुलारी के नाम से जानते हैं। उन्हें कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी, वो कुछ नहीं खा रही थीं बस सोती रहती थीं। इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर हमने उनका ब्लड टेस्ट करवाया तो सब कुछ नॉर्मल निकला। डॉक्टर ने कहा कि आप इनका सिटिस्केन करवाइए। हमने सिटिस्केन करवाया तो उनमें हल्के कोविड 19 के लक्षण मिले। मैं और भाई राजू, मां के साथ रहते हैं तो हमने भी अपना सिटिस्केन करवाया। राजू कोविड पॉजिटिव निकले और मेरा टेस्ट नेगेटिव आया।

भाभी और भतीजी में भी वायरस के लक्षण

उन्होंने बताया है कि मैंने अपनी भाभी, भतीजा और भतीजी का भी सिटिस्केन करवाया।में मेरी भाभी और भतीजी में हल्के कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये हैं। भतीजे की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद हमने मां को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया।मेरे भाई का पूरा परिवार क्वरंटाइन है। मैंने बीएमसी को भी इस बारे में सूचना दे दी है। 

योगी आदित्यनाथ गवर्नमेंट के चार मिनिस्टर कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष चिकित्सा मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान व खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी भी कोरोना वायरस के संक्रमित पाये गये हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को खेल विभाग के अफसरों के साथ बैठक भी की थी। अब तो विभागीय अफसरों में खलबली मची है। 

एसपी लीडर भी कोरोना के चपेट में

समाजवादी पार्टी के एक्स एमपी धर्मेन्द्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी व एमएलसी सुनील सिंह साजन भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं। इधर हरदोई में हरियावां सर्किल के सीओ नागेश मिश्रा का कोरोना से मौत हो गयी है। यूपी में शनिवार को रिकार्ड 1403 नये कोरोना पेसेंट मिले। स्टेट में कोरोना से कुल 35,103 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्टेट में अब तक कुल 913 लोग कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।  22,689 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं। हैं। अभी 11,490 एक्टिव केस हैं।