पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (पुसु) के चुनाव में छात्र जदयू के मोहित प्रकाश अध्यक्ष बन गये हैं. मोहित ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अभिनव कुमार से 1000 से अधिक वोटों से हराया.
एबीवीपी की अंजना सिंह उपाध्यक्ष और मणिकांत मणि महासचिव पद पर विजयी रहे.कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के कुमार सत्यम 200 मतों से विजयी रहे. एबीवीपी के राजा रवि संयुक्त सचिव बने हैं.
सेंट्रल पैनल के दो पदों पर छात्र जदयू और तीन पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार विजयी रहे.पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और विभागों के 24 काउंसलरों में सर्वाधिक आठ पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.एबीवीपी और आइसा ने तीन-तीन, जन अधिकार छात्र परिषद और छात्र लोजपा ने दो-दो एवं एआइएसएफ और एनएसयूआइ ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है.