धनबाद: झारखंड विकास मरोचा (जेविएम) राज्य में पारा शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय, झारखंड में हुए बाहरियों के नियुक्ति एवं पंचायत प्रतिनिधियों को अबतक कोई अधिकार नहीं देने के विरोध में 30 नवम्बर को राजभवन के सामने धरना देगा. प्रदेश कमेटी की ओर से आयोजित धरना में धनबाद जिले से सैकड़ों लोग भाग लेंगे. पार्टी कार्यकर्ता के साथ साथ प्रभावित लोग भी धरना में शामिल होंगे. जेवीएम जिला कमेटी कीमंगलवाार को सरायढेला में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने की.
बैैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर राज्य से शुरू करते हुए गाँवों तक जनता के बीच जाएगी और हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा सरकार के झारखंड विरोधी निर्णयों से लोगों को अवगत कारायेगी. इसके तहत प्रथम चरण में 22 एवं 23 दिसंबर को टुण्डी प्रखंड के मनीयाडीह, आसनडाबर मोड पूर्वी टुण्डी प्रखंड के लटानी तथा बाघमारा प्रखंड के राजगंज एवं महुदा मे हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम आयोजित करेगी. हल्ला बोल कार्यक्रम को मुख्य रूप से पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे.बैठक में विभिन्न प्रखंडो मे टोला प्रमुख बनाने की प्रगति की समीक्षा की गयी.
बैठक में पार्टी के केन्द्रीय महासचिव रमेश राही, केन्द्रीय सचिव सरोज सिंह, केन्द्रीय सदस्य योगेंद्र यादव एवं विरेंद्र हाँसदा, युवा मोर्चा के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला के पदाधिकारी फातिमा अंसारी, बिनोद पासवान, फिरोज दत्ता, प्रदीप रवानी, प्रमोद हेम्ब्रम, राकेश सिंह, शहनवाज आलम,विकास यादव, युनियन नेता दिलीप चक्रवर्ती समेत अन्य उपस्थित थे.