धनबाद: कांग्रेस लीडर रणविजय सिंह एमपी उमंग सिंघार के लिए वोट मांग रहे हैं. उमंग झारखंड कांग्रेस से सह प्रभारी हैं. रणविजय ने गंधवानी विधानसभा के जमला व बासपुरा पंचायत में दौरा कर वोट लोगों से उमंग के पक्ष में वोट देने की अपली की. मांगे.रणविजय का कहना है कि एमपी में कांग्रेस की लहर चल है.जनता केंद्र व राज्य की शिवराज चौहान से नराजा है. एमपी में बदलाव की हवा है. गंधवानी विस में उमंग जी की जीत तय है.
धनबाद: कांग्रेस लीडर रणविजय झारकंढ सह प्रभारी उमंग सिंघार के लिए एमपी में मांग रहे हैं वोट
