वॉट्सऐप को टक्कर देने आया GBWhatsapp, इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड
नई दिल्ली: वॉट्सऐप से भी अपग्रेडेड ऐप मौजूद है? GBWhatsapp नाम के इस ऐप में यूजर्स को वॉट्सऐप से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.।
GBWhatsapp
यह वॉट्सऐप की ही तरह है, लेकिन इसमें वॉट्सऐप से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं. कहा जा सकता है कि GBWhatsapp में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जो वॉट्सऐप में उपलब्ध नहीं हैं. इसे वॉट्सऐप का मॉडीफाइड वर्जन भी कहा जाता है.
GBWhatsapp के फीचर्स
GBWhatsapp में यूजर्स कुछ चुनिंदा लोगों से अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं.
GBWhatsapp कुछ चुनिंदा लोगों की कॉल्स को डिसेबल किया जा सकता है.
इसमें मैसेज स्कैड्यूल किया जा सकता है.
आप अपने मुताबिक थीम सेलेक्ट कर सकते हैं.
ब्लू टिक या डबल टिक को छुपा सकते हैं.
वॉट्सऐप से ज्यादा इमोजी इसमें दिए गए हैं.
किसी का भी स्टेटस कॉपी कर सकते हैं.
एक साथ 90 इमेज किसी को भी भेज सकते हैं
.बड़ी फाइल्स को बिना कंप्रेस किए भेज सकते हैं.
स्टेटस में 250 शब्द लिखे जा सकते हैं.
ऐप के आइकन और नोटिफिकेशन सेटिंग में बदलाव किए जा सकते हैं.
बिना लोड किए मीडिया फाइल्स देखी जा सकती हैं.
GBWhatsapp ऐसे करें डाउनलोड
GBWhatsapp ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. क्योंकि यह वहां उपलब्ध नहीं है. इसे सीधे क्रोम से डाउनलोड किया जाता है. इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
GBWhatsapp की APK फाइल क्रोम से डाउनलोड करें.
इसके बाद फोन की सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी पर क्लिक करें। अब Unknown Source पर टैप कर उसे इनेबल कर दें.
अब जहां आपने GBWhatsapp फाइल को डाउनलोड किया है वहां जाकर ऐप को इंस्टॉल करें.
इसके बाद GBWhatsapp ऐप को ओपन करें। यहां आपको अपने मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा जैसे आप वॉट्सऐप में करते हैं.
उपरोक्त स्टेप्स पूरा करने के बाद आप GBWhatsapp को इस्तेमाल कर पायेंगे.