कोलकाता: देश के 3,000 Durga Puja कमेटियों ने सीएम ममता बनर्जी को उद्घाटन के लिए दिया आमंत्रण

कोलकाता: देश भर से 3,000 से अधिक दुर्गा पूजा आयोजकों ने तृणमूल प्रमुख व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास इस साल अपने पूजा पंडाल के उद्घाटन को लेकर अनुरोध भेजा है. देश भर में 10,000 से अधिक पूजा आयोजकों में से बंगाल से 3,000 ऐसे पूजा आयोजक शामिल है जो यह चाहते हैं कि सीएम या तो उनके पूजा पंडाल का उद्घाटन करें या फिर सप्तमी से लेकर दशमी तक चार दिनों में से किसी एक दिन भी उपस्थित हों. दिल्ली, ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड से दुर्गापूजा आयोजकों ने सीएम बनर्जी से संपर्क किया है. इस साल कई पूजा आयोजकों ने दीदी के बोलो मंच के जरिए अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने 2018 में महालया के एक दिन बाद से ही सामुदायिक दुर्गा पूजा का उद्घाटन करना शुरू कर दिया था.अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उन्होंने खेल और युवा मामले के राज्य मंत्री अरूप विश्वास द्वारा आयोजित सुरूचि संघ के थीम गीत को भी लांच किया था. कई सालों से सीएम चेतला अग्रणि संघ पूजा पंडाल में देवी दुर्गा की आंखों को आंकती हैं. 2018 में ममता बनर्जी ने कुल 75 दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया था. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने 2016 में दुर्गा पूजा कार्निवल की शुरुआत की थी. इसके तहत विसर्जन से पहले शहर के सर्वश्रेष्ठ पूजा आयोजकों की ओर से प्रतिमा कार्निवल निकाला जाता है. विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. ममता बनर्जी ने इस साल पूजा की मेजबानी करने वाले क्लबों को 25,000 रुपये देने की घोषणा की है