बिहार: 30 DSP का ट्रांसफर, कई SDPO हटाये गये

पटना: बिहार गर्वमेंट ने शुक्रवार को 30 डीएसपी का ट्रांसफर किया है. दरभंगा पुलिस लाइन के डीएसपी अनिल कुमार को पटना का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. पटना सिटी के एसडीपीओ बलिराम कुमार चौधरी को सहरसा का एएसपी बनाया गया है. एसडीपीओ लखीसराय मनीष कुमार को एसडीपीओ पटना सिटी बनाया गया है. डीएसपी श्याम किशोर रंजन स्पेशल ब्रांच से जगदीशपुर, जितेंद्र पांडेय डीएसपी हेडक्वार्टर गया को सिवान, अजीत कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर भागलपुर को इमामगंज, गणपति ठाकुर डीएसपी हेडक्वार्टर सहरसा को त्रिवेणीगंज, मनीष कुमार एसडीपीओ लखीसराय को पटना सिटी, घूरण मंडल डीएसपी सीआइडी को बजीरगंज, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव डीएसपी स्पेशल ब्रांच को बांका, रेशू कृष्ण डीएसपी महिला बटालियन सासाराम को कहलगांव, सहरसिया अख्तर को पुलिस हेडक्वार्टर से रोसड़ा, डीएसपी रेल जमालपुर शिवेंद्र कुमार अनुभवी को सिकरहना, रंजन कुमार को बीएमपी-14 से लखीसराय, सूर्यकांत चौबे को बगहा से नरकटियागंज, डीआइजी ऑफिस बेतिया से नरेश पासवान को सदर गोपालगंज का एसडीपीओ बनाया गया है. डीएसपी विनय राम को सीआइडी से डीएसपी रेल जमालपुर, श्याम सुंदर प्रसाद कश्यप को डीएसपी रक्षित पटना से भोजपुर, डीएसपी रक्षति भोजपुर को आशीष कुमार सिंह को पटना भेजा गया है. निर्मला कुमारी को डीएसपी महिला बटालियन सासाराम, गौतम कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर बगहा, मो. निजामुल हक को डीएसपी प्रशासन बेतिया, जगदानंद डीएसपी ट्रैफिक पटना को डीएसपी रक्षित दरभंगा के पद पर भेजा गया है. आलोक कुमार सिंह को स्पेशल ब्रांच से पटना, अंजनी कुमार सिंह को बीएमपी-4 से गया और ओमप्रकाश अरुण को बीएमपी-12 से भागलपुर में डीएसपी मु हेडक्वार्टर के रुप में पोस्टिंग की गयी है. कई एसडीपीओ को हटाया गया एसडीपीओ वजीरगंज अभिजीत कुमार सिंह को हटाकर डीएसपी मद्य निषेध, सिकरहना से आलोक कुमार को बीएमपी-12, रोसड़ा के अरुण कुमार दुबे को बीएमपी 14, कहलगांव के मनोज कुमार सुधाशुं को बीएमपी-4 और बांका के एसडीपीओ साविंद्र कुमार दास को डीएसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है.