झारखंड: लोहरदगा में CRPF- Police Encounter में जेजेएमपी के 3 उग्रवादी मारे गये,दो AK 47 बरामद

लोहरदगा: लोहरदगा जिले के लातेहार के बोडरिंग एरिया के पेशरार पुलिस स्टेशन एरिया के सहेदापाट जंगल में गुरुवार को सीआरपीएफ-पुलिस और उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ इनकाउंटर में जेजेएमपी के पप्पू लोहरा दस्ते के तीन उग्रवादी मारे गये. एक अन्य उग्रवादी भी पुलिस की गोली से जख्मी हुआ है. जख्मी उग्रवादी को पप्पू लोहरा दस्ते के सदस्य अपने साथ ले गये. पुलिस ने मौके से जेजेएमपी के उग्रवादियों से दो एके-47 रायफल बरामद की है. डीजीपी कमल नयन चौबे ने पूरे मामले की जानकारी ली और मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को शाबाशी दी. मारे गये उग्रवादियों में जेजेएमपी का सबजोनल कमांडर विनय, लातेहार का गुड्डू और इसी उग्रवादी संगठन से जुड़े सुशील उरांव का साला टाईगर शामिल है.एसपी प्रियदर्शी आलोक को जेजेएमपी के उग्रवादियों के पेशरार के सहेदापाट जंगल में होने की सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर लोहरदगा और लातेहार पुलिस की संयुक्त टीम ने लोहरदगा के एएसपी (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू किया गया. पुलिस की टीम सहेदापाट जंगल पहुंची तो जेजेएमपी के कमांडर पप्पू लोहरा के दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने ने भी फायरिंग शुरु की. पुलिस व उग्रवादियों के बीच इनकाउंटर होने लगी. पुलिस की गोली लगने से तीन उग्रवादियों की मौके पर ही मौत हो गयी. गोली से जख्मी उग्रवादी को उसके साथी उठाकर अपने साथ घने जंगल की ओर लेते गये. पुलिस ने मौके से दो एके-47 रायफल बरामद किये हैं.एसपी प्रियदर्शी आलोक मौके पर पहुंच पुलिस टीम की पीठ थपथपायी.