धनबाद: एक्स मिनिस्टर मन्नान के बेटे हुबान ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से जुड़े, कांग्रेस को बताया चाटुकारों की पार्टी

धनबाद: कोयलांचल के सीनीयर कांग्रेस लीडर एक्स मिनिस्टर मो मन्नान मल्लिक के बड़े बेटे हुबान मल्लिक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) से जुड़ गये हैं. वैसे हुबान कई माह से एआइएमआइएम से जुड़कर काम कर रहे हैं. एआइएमआइएम हुबान को जल्द ही पार्टी में स्टेट लेवल का पोस्ट देने का एलान करने वाली है. हुबान को एआइएमआइएम में जुड़ने की अॉफिसियल पुष्टि रविवार को बरवाअड्डा चरक पत्थर मदरसा एआइएमआइएम के झारखंड स्टेट के फाउंडर मेंबरों की बैठक में हुई. बैठक की अध्यक्षता खुद हुबान मल्लिक ने की. बैठक को लेकर हुबान कई माह से स्टेट के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे थे. बैठक में एआइएमआइएम के प्रवक्ता सैयद असीम वकार के आने की बात कही गयी थी लेकिन वह नहीं आयें. एआइएमआइएम बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करते हुए मुस्लिम लीडरों ने कहा कि मुस्लिमों की आबादी के अनुसार कोई भी पार्टी लोकसभा व विधान सभा चुनाव में टिकट नहीं देती है. कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों ने मुसलमानों को वोट बैंक समझ रखा है. मुस्लिम अब वोट बैंक बनकर नहीं रहेंगे. मुसलमानों को आबादी के अनुसार सीटों के बंटवारे में अपना हिस्सा चाहिए. बैठक में अयोध्या मसले, मुस्लिम युवकों के रोजगार, बच्चों की बेहतर तामिल आदि पर विस्ता रुप से चर्चा हुई. हुब्बान मल्लिक ने कहा कि जिस पार्टी में अहमियत एवं सम्मान नहीं मिले वैसी पार्टी में रहकर क्या फायदा है. अब कांग्रेस पार्टी चाटुकारों की पार्टी बनती जा रही है. जब युवाओं को आवाज उठाने का मौका पार्टी फोरम में नहीं मिलेगा, तो फिर जगह तलाश करनी पड़ती है. इंसाफ नहीं मिलने से ही रीजनल पार्टियों का जन्म होती है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने मुसलमानों को वोट बैंक समझ रखा है. अब मुसलमान सब समझ चुके हैं. मुसलमान अब वोट बैंक बनकर नहीं रहेंगे. विपक्षी पार्टियों के झांसे में अब मुसलमान आनेवाले नहीं है. हमारा नारा है-जय भीम, जय मीम. इस नारे के साथ दबे, कुचले लोगों को एक मंच पर लाकर वर्तमान राजनीति को धार देने का काम करेंगे. हुबान ने कहा कि वह पिछले दिनों हैदराबाद में एआइएमआइएम चीफ ओवैसी साहब से मिले तो उनकी बातों से काफी प्रभावित हुआ. ओवैसी साहब से मिलने के बाद एआइएमआइएम पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. बैठक का संचालन मो. इजाज अली ने किया. बैठक में गिरिडीह, हजारीबाग, साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गढ़वा, देवघर आदि जिलों से विभिन्न पार्टियों के साथ साथ मुस्लिम समुदाय लोग लोग पहुंचे थे. बैठक में डॉ. नसीम हसन, सादाब मन्नान, मो. सोहराब अली, मो. साकिब, सरफराज अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, मो. तारिक अनवर समेत मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोकल लोग भी मौजूद थे.