धनबाद:एचडीएफसी बैंक से अर्बन कॉपरेटिव सोसायटी के कलेक्शन एजेंट की 25 लाख रुपये क्रिमिनल ले भागे

धनबाद:बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित एचडीएफसी से अर्बन कॉपरेटिव सोसायटी के कलेक्शन एजेंट अरुण कुमार का 25 लाख रुपये से भरा बैग लेकर क्रिमिनल भाग निकले.कलेक्शन एजेंट बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे थे,कैश काउंटर पर भीड़ थी.काउंटर पर लाइन लगी थी.अरुण काउंटर पर रुपयों से भरा बैग रखकर खड़े थे.एक क्रिमिनल उनका बैग लेकर फरार हो गया. चंद मिनट बाद कलेक्शन एजेंट ने देखा कि रुपयों की बैग नहीं है. वह शोर मचाने लगे. बैंक मोड़ पुलिस को सूचना दी गयी.सिटी एसपी आर राम कुमार,डीएसपी मुकेश कुमार, बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ एचडीएफसी बैंक पहुंचकर छानबीन की. पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाली है.फुटेज में दिख रहा है कि क्रिमिनल रुपयों से भरी बैग उठाकर निकल रहा है.बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकार्ड है. चार क्रिमिनल बैग लेकर निकल रहे हैं लेकिन सीसीटीवी में क्रिमिनल का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ रहा है. सिटी एसपी आर रामकुमार ने मीडिया से कहा कि क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है.घटना में शामिल लोगों को अरेस्ट किया जायेगा.