बिहार: वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर तीन महिलाओं सहित 16 लोगों पर एसिड अटैक, दबंगों ने मारपीट व फायरिंग की

  • आठ लोगों की हालत गंभीर
  • पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया
पटना:वैशाली पुलिस स्टेशन के दाउदनगर गांव में लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर हुई विवाद में दबंगों ने 16 लोगों पर एसिड अटैक किया. एसिड अटैक में पीड़ित पक्ष ने पीड़ित पक्ष के तीन महिला समेत 16 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये हैं.तेजाब से झुलसे लोगों को वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.सभी जख्मी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो महिलाएं गंभर रुप से जख्मी है. घायलों में रूपा कुमारी, जयप्रकाश सिंह, चंद्रकला देवी, रविन्द्र भगत, देवेंद्र भगत, गुड़िया देवी, मनोज भगत, अनिल भगत, नवल किशोर सिंह, पिंटू भगत, अर्जुन कुमार, रौशन कुमार, महेश साह, रामानंद भगत सहित 16 लोग शामिल हैं. पुलिस ने एसिड अटैक के छह आरोपियों में से पांच को अरेस्ट कर लिया है. बताया जाता है कि दाउदनगर एक लड़की के साथ दो दिन पहले छेड़खानी की गई थी.छेड़खानी के बाद गांव में तनाव कायम हो गया था.दाउदनगर गांव के ही नंदा भगत का बेटा बुधवार की सुबह चाय की दुकान से लौट रहा था. गांव के बालेन्द्र शर्मा और लखिन्द्र शर्मा के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. पीटा गया युवक पीड़ित लड़की के पक्ष का है.इस मारपीट के बाद बात बढ़ गई और दोनो ओर से मारपीट होने लगी.इसी दौरान बालेन्द्र शर्मा और लखिन्द्र शर्मा पक्ष के लोगों ने एसिट अटैक कर दिया.एसिड अटैक में पीड़ित पक्ष के 16 लोग जख्मी हो गये.मारपीट में हमलावरों के पक्ष के भी पांच लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.दोनो पक्ष की ओर से वैशाली पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. सूचना मिलते ही एसडीओपी राघव दयाल सदर अस्पताल पहुंचे और तेजाब से जख्मी लोगों से घटना की जानकारी ली.गांव के कुछ लोगों का कहना है कि छेड़खानी को लेकर यह घटना नहीं हुई है, बल्कि बच्चों के बीच दो दिन पहले हुए विवाद में यह घटना हुई है. घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है.पुलिस गांव में कैंप कर रही है. दाउदनगर माली टोला के अवध भगत और बालेंद्र शर्मा के परिवार के बीच विवाद चल रहा था. अवध भगत के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि गांव के ही कुछ बदमाश किस्म के लड़के उनके परिवार की एक बच्ची के साथ छेड़खानी करते हैं.इसी बात को लेकर मंगलवार की रात बलिंद्र शर्मा के परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हुआ था.दस-बारह की संख्या में रहे लोगों ने मारपीट और फायरिंग भी की थी.देवेंद्र भगत बुधवार की सुबह जब गांव के चाय दुकान से चाय पीकर लौट रहा था,तो बलिंद्र शर्मा और लखिंद्र शर्मा ने दस-बारह लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. देवेंद्र के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गये.आसपास के कुछ लोग भी बीच-बचाव करने लगे.इससे आक्रोशित आरोपितों ने सभी के ऊपर से तेजाब से हमला कर दिया तथा भाग निकले. दूसरे पक्ष के लखिंद्र शर्मा,बलिंद्र शर्मा,प्रमोद कुमार,अशोक कुमार,अमोद कुमार भी जख्मी हो गये.पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें भी हाजीपुर रेफर कर दिया गया. गिरफ्तार कर लिया गया है.पांचों का हाजीपुर में पुलिस कस्टडी में इलाज कराया जा रहा है.