झारखंड:स्टेट के 13 IPS अफसरों का ट्रांसफर, साहेबगंज एसपी व रांची सिटी एसपी हटाये गये

धनबाद रुरल एसपी का भी तबादला रांची:झारखंड गर्वेंमेंट ने मंगलवार को स्टेट के 13 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. साहेबगंज एसपी एचपी जनार्दन व रांची सिटी एसपी हरिलाल चौहान को हटा दिया गया है. धनबाद के रुरल एसपी अमन कुमार को साहेबगंज एसपी बनाया गया है. आइपीएस अफसर सिमरिया के एसडीपीओ सौरभ को रांची का नया सिटी एसपी बनाया गया है.डीएसपी रांची (हेडक्वार्टर वन) के पोस्ट पर पोस्टेड 2016 बैच के आइपीएस अफसर अमित रेणु को धनबाद का रूरल एसपी बनाया गया है. एसटीएफ के डीआइजी साकेत कुमार सिंह को अपने ही वेतन माह में आईजी(ऑपरेशन) बनाया गया है.साकेत कुमार सिंह को आइजी झारखंड जगुआर व डीआइजी एसआइबी स्पेशल ब्रांच का एडीशनल चार्ज दिया गया है.पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला को अपने ही वेतनमान में आइजी(पुलिस हेडक्वार्टर) रांची बनाया गया है.रांची डीआइजी अमोल होमकर वेनुकांत को डीआइजी पलामू का एडीशनल चार्ज दिया गया है. एसीबी एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल को एसपी सीएम (सिक्युरिटी) स्पेशल ब्रांच रांची में भेजा गया है. एसीबी एसपीअश्वनी कुमार सिन्हा को गढ़वा एसपी बनाया गया है. गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी को जैप वन भेजा गया है. जैप नौ के कमांडेंट रविशंकर को एसीबी भेजा गया है.रांची सिटी एसपी हरिलाल चौहान एसपी संचार और तकनीकी सेवाएं, साहेबगंज एसपी एचपी जनार्दन को एसपी सीआइडी रांची बनाया गया है.खुंटी एसपी आशुतोष शेखर एसआईआरबी- 2 खूंटी के एडीशनल चार्ज में रहेंगे.